किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : 10 सूत्री मांगों को लेकर जाप के द्वारा तीसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल
जब तक मांगे पूरी होने की दिशा में पहल नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा: नासिक नादिर

किशनगंज, 17 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर टाउन हॉल के समीप जाप के द्वारा बुधवार को तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रहा। जाप जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर व प्रदेश सचिव राकेश दास अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर है। दोनों सोमवार की देर शाम से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर है। वही तीसरे दिन सदर सीओ समीर कुमार व अवर निरीक्षक शहनवाज खान स्थल पर पहुंचे व भूख हड़ताल तोड़ने का अनुरोध किया। वही जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक मांगे पूरी होने की दिशा में पहल नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर कई जाप कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ विरोध भी जताया।