किशनगंज: गृह रक्षा स्वयं सेवकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, समान वेतन समेत कई मांगें रखीं
अंबेडकर टाउन हॉल के पास लगे सरकार विरोधी नारे

किशनगंज,27अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की किशनगंज इकाई ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों गृहरक्षकों ने भाग लिया। संघ के जिलाध्यक्ष अमल किशोर यादव के नेतृत्व में हुए इस धरने में स्वयं सेवकों ने “बिहार सरकार हाय-हाय”, “होश में आओ सरकार” जैसे नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
धरने के दौरान न्यायालय के आदेशानुसार ‘समान काम का समान वेतन’ की मांग प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही पुलिस बल की तरह अवकाश, महंगाई भत्ता, वर्दी भत्ता और कर्तव्य भत्ता दिए जाने की भी मांग की गई।
स्वयं सेवकों ने कहा कि सेवानिवृत्ति राशि को 1.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तथा अनुग्रह अनुदान को 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में विशेष सहायता, और मृतक गृहरक्षक के परिजनों को आठवीं पास योग्यता पर अनुकंपा नियुक्ति देने की भी मांग रखी गई।
संघ के अध्यक्ष अमल किशोर यादव ने कहा,
“हम पुलिस बल की तरह ही सेवा देते हैं, फिर हमें समान वेतन और सुविधाएं क्यों नहीं? जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
गृहरक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन को और तेज करेंगे।