District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज को मिला शहरी विकास का तोहफ़ा, ₹16 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहरी विकास को गति देने के उद्देश्य से नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को किशनगंज जिले में ₹16 करोड़ की लागत से संचालित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें किशनगंज नगर परिषद सहित बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पीआखाली नगर पंचायतों की योजनाएं शामिल रहीं।मंत्री श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार शहरी आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दे रही है। पेयजल, स्वच्छता, सड़क और नाली निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं को हर नगर निकाय तक पहुंचाने का लक्ष्य है।इस मौके पर जिलाधिकारी विशाल राज सहित अन्य वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महानंदा सभागार में नगर विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

इसके उपरांत मंत्री जीवेश कुमार ने महानंदा सभागार में नगर निकायों, बुडको, और मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

प्रमुख बिंदु:

  • HFA 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद किशनगंज में चयनित 334 लाभुकों में से 100 को प्रथम किस्त दी जा चुकी है।
  • स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी बढ़ाने, नालों की सफाई और डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश।
  • हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत बुडको और PHED द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर।
  • जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 2000 योजनाएँ और 2025-26 में 1100 योजनाएं संचालित। 15 सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा 300 नई योजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करें, प्रतिदिन मॉनिटरिंग रिपोर्ट दें और समय पर अधियाचना भेजें। रिपोर्ट नहीं देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।मंत्री ने यह भी कहा कि—“किशनगंज राज्य का पहला जिला है जिसने समय पर विकास कार्य पूरे किए हैं। यहाँ के जनप्रतिनिधि कठिन परिस्थितियों में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।”

अन्य निर्देश और सुझाव:

  • सड़क व फुटपाथ अतिक्रमण हटाने हेतु वेंडिंग ज़ोन सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध और जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान।
  • बेघरों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन और त्वरित पहल की बात।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मानदेय वृद्धि, प्रेम पुल निर्माण, सड़क व नाला निर्माण जैसी कई स्थानीय आवश्यकताओं को मंत्री के समक्ष रखा।

मंत्री ने अंत में सभी अधिकारियों व प्रतिनिधियों से अपील की कि वे किशनगंज जिले को शहरी विकास में मॉडल जिला बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!