किशनगंज : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बहादुरगंज में जागरूकता अभियान, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के दिशा-निर्देश में महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय, किशनगंज द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस–2026 के अवसर पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, बहादुरगंज में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन (DHEW), किशनगंज के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस (20–24 जनवरी 2026) के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता एवं खेल प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह निषेध को लेकर नाटक प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसमें बाल विवाह जैसी कुरीतियों के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला मिशन समन्वयक मो. शहबाज़ आलम (DHEW), किशनगंज एवं वन स्टॉप सेंटर, किशनगंज के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही इसके उन्मूलन हेतु सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स की भूमिका एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह उन्मूलन के लिए सामूहिक सहभागिता एवं जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, किशनगंज के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम (POSH Act, 2013), चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन नंबर 112, महिला पुनर्वास कोष, कौशल विकास योजनाएं आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम को बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया।

