ठाकुरगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गलगलिया पुलिस ने 711.9 लीटर विदेशी शराब किया जब्त

गलगलिया पुलिस ने सब्जी के भीतर छुपाकर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में शराब से लदे एक पिकअप को जब्त की। इस पर 80 कार्टून में कुल 711.9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है

किशनगंज, 23 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नव वर्ष के नजदीक आते ही नशे के कारोबारीयों ने शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी तेज कर दी है। वहीं गलगलिया पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट है। शराब के खिलाफ सख्ती बरते जाने के बाद भी लोग बंगाल से शराब लाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार की देर रात गलगलिया पुलिस ने सब्जी के भीतर छुपाकर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में शराब से लदे एक पिकअप को जब्त की। इस पर 80 कार्टून में कुल 711.9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। वहीं शराब के साथ पुलिस ने पिकअप वाहन के सह चालक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पवन कुमार शिवहर जिला के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि एक उजला रंग का पिकअप से बंगाल के रास्ते गलगलिया बस स्टैण्ड होते हुए भारी मात्रा में शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर गलगलिया थाना में पदस्थापित पीएसआई मन्नू कुमारी एवं एएसआई छबिला हजरा के नेतृत्व में पुलिस ने बस स्टैण्ड गलगलिया में बंगाल की ओर से आने वाली वाहनों का जांच करना प्रारंभ किया। इसी दौरान सुबह के करीब 03:30 बजे बंगाल की ओर से उजला रंग का पिकअप वाहन BR 31G9886 आती हुई दिखाई दी। उक्त वाहन को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया तभी चालक वाहन रोक कूद कर भाग निकला। हालांकि पुलिस के सशस्त्र बल द्वारा चालक को खदेड़ा गया मगर बंगाल की ओर भागने में सफल हो गया। वहीं वाहन के सह चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब के साथ पकड़ाए गए सह चालक पवन कुमार सहित वाहन के मालिक एवं फरार चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं इस कार्रवाई में सशस्त्र बल के सिपाही नवल कुमार एवं संतोष कुमार भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!