किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : गलगलिया थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में शनिवार को गलगलिया थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 8.77 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹11,410 नगद व एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता अशोक कुमार, निवासी ठाकुरगंज, थाना ठाकुरगंज, जिला किशनगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 34/23, दिनांक 01/02/2023, धारा 21(b)/22(b)/23(b)/27(a)/29 एनडीपीएस एक्ट 1985 का भी प्राथमिक अभियुक्त रह चुका है।
पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह