किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चार दिवसीय युवा सम्मेलन हरिद्वार शान्तिकुंज के तत्वावधान में 15 से 18 दिसंबर तक सिलीगुड़ी में आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चार दिवसीय युवा सम्मेलन हरिद्वार शान्तिकुंज के तत्वावधान में आयोजित गायत्री शक्तिपीठ सिलीगुड़ी स्थित गौशाला बालाजी में 15 से 18 दिसम्बर तक किया जा रहा है जिसकी तैयारी भव्यता के साथ किया जा रहा है। युवा सम्मेलन शिविर में देव संस्कृति विश्वविधालय के प्रतिकुलपति युवाओं के मार्गदर्शक ओजस्वी डा चिन्मय पंडया प्रमुख अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में होने जा रहा है। जिसमें पूर्वी जोन असम, सिक्किम, रायनगंज, मालदा, दाजलिंग, नेपाल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बंगाल बिहार से 5 हजार युवा चार दिवसीय शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षित होकर यह युवा पीढ़ी राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान कर सकेगी। ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक युग दृष्ट युग ऋषि गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश बताते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी अपने सांस्कृतिक नैतिक मूल्यों के भूलती जा रही है। उनमें भारतीय संस्कृति के मूलभूत तत्वों का बीजारोपण करना समय की है। इसलिए यह विराट युवा समागम पूर्वीजोन सिलीगुड़ी में आयोजित किया जा रहा है। जिला संयोजक सौरभ कुमार ने कहा कि युवाओं के स्वयं के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए गायत्री परिवार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में जिले से 300 से अधिक युवा भाई बहन बड़ी संख्या में यूथ शिविर के लिये जा रहा है और सभी क्षेत्रों से 2000 से अधिक युवा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगा। कार्यक्रम स्थल में रहने भोजन व सारी व्यवस्था गायत्री परिवार की ओर से किया गया है। वहां चार दिन तक युवाओं की क्लास आयोजित की गई है सभी युवा वहाँ रहकर युग निर्माण आज के आधुनिक भारत के नव निर्माण में भाग लेंगे। युग सृजेता समारोह भव्य रूप से सम्पन्न होगा। जो अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में होना है।कार्यक्रम में ट्रस्टी सुदामा राय, चेत नारायण सिंह जिला संयोजक सौरभ कुमार, जिला प्रतिनिधि पूरन लाल मांझी, सोहन लाल मंडल, गौरी शंकर त्रिमूर्ति, मनोज कुमार सिन्हा, प्रखंड संयोजक प्रवीर प्रसुन्न, कुशोर झा, ब्रजेश चन्द्र रोशन, गगन साह, भारती ठाकुर सहित गायत्री परिवार के सभी परिजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button