किशनगंज : अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, रेलवे स्टेशन और स्कूल में दी गई सुरक्षा की जानकारी

किशनगंज,16अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आग लगने की घटनाओं से बचाव को लेकर किशनगंज अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को रेलवे स्टेशन और बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले सुरक्षा उपकरणों और अग्निशमन यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद कर्मियों और विद्यार्थियों को आग से बचाव के तरीके एवं आपात स्थिति में किए जाने वाले त्वरित कदमों की जानकारी दी गई। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और कर्मियों को पटाखों के प्रयोग में सावधानी बरतने तथा सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की गई। पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न संस्थानों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।