अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने के गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुकान से फर्जी दस्तावेजों के साथ उपकरण बरामद

किशनगंज,22अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवारबंधा गांव में संचालित एक कंप्यूटर दुकान में फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले का उद्भेदन किशनगंज पुलिस ने शुक्रवार को किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी अजय कुमार साह को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दुकान से बीस संदिग्ध प्रमाणपत्र, ₹39,602 नकद, 150 नेपाली मुद्रा, एक डेस्कटॉप, लैपटॉप, यूपीएस, की-बोर्ड, सीपीयू, फिंगरप्रिंट स्कैनर, लेमिनेशन मशीन और एक मोबाइल बरामद किया गया।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की सूचना मिलने पर ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने छापेमारी कर यह कार्रवाई की। दुकान से जब्त चार निवास प्रमाणपत्र के सत्यापन में पाया गया कि ये RTPS पोर्टल से निर्गत नहीं किए गए थे। जिन महिलाओं के नाम पर ये प्रमाणपत्र जारी हुए थे, उन्होंने भी इन्हें फर्जी बताया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बीते एक महीने से यह कार्य कर रहा था और अब तक करीब 100 फर्जी प्रमाणपत्र बना चुका है, जिसके बदले प्रति आवेदन ₹200 लिए जाते थे।

टीम में साइबर डीएसपी रविशंकर, डीआईयू प्रभारी जन्मेजय कुमार शर्मा, गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, नितेश कुमार, अवर निरीक्षक रामजी शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार व रवि रंजन शामिल थे।

पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर सिविल प्रशासन को भी सूचित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!