किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, सैकडो बस ड्राइवरों के आंखों की हुई जांच
साथ ही जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया और जांच के उपरांत चश्में की आवश्यक्ता वाले चालकों को मुफ्त में चश्मा वितरण का आश्वासन दिया गया
किशनगंज, 07 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में जिला परिवहन एवं यातयात विभाग के निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में सैकड़ों वाहन चालकों (बस, टोटो, टेम्पू आदि) की नेत्र जांच का निःशुल्क शिविर लगाया गया इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया और जांच के उपरांत चश्में की आवश्यक्ता वाले चालकों को मुफ्त में चश्मा वितरण का आश्वासन दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से डा. संजय बोसाक, डा. विपुल सिदार्थ, डा. कमल नयन विश्वास, शेखर कुमार, डीटीओ अरुण कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन डा. इच्छित भारत, एडीटीओ सलिल प्रशांत, रेड क्रॉस सोसायटी सचिव मिक्की साह मौजूद थे।