किशनगंज : उत्पाद अधीक्षक ने कहा शराब तस्करी रोकना होगी प्राथमिकता
कई लोग बंगाल सीमा समीप होने के कारण प्रत्येक दिन शराब पीकर शहर में प्रवेश करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों पर विशेष रूप से निगरानी बरती जाएगी
किशनगंज, 01 फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शराब बंदी को कारगर बनाते हुए शराब तस्करी रोकना विभाग की प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन अभियान चलाया जाएगा। ज़िले में बतौर उत्पाद अधीक्षक पदभार ग्रहण करने के बाद यह बातें उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वे बक्सर में सीमा क्षेत्र में ही पदस्थापित थे। सीमा क्षेत्र के अनुभवों का वे उक्त जिले में भी उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां 5 चेक पोस्ट हैं। सभी चेक पोस्टों में सख्ती से चेकिंग की जाएगी। कई लोग बंगाल सीमा समीप होने के कारण प्रत्येक दिन शराब पीकर शहर में प्रवेश करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों पर विशेष रूप से निगरानी बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा से लगने वाले कितने छोटे रास्ते हैं यह भी देखा जा रहा है। इन रास्तों में भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। शराब बंदी को और भी कारगर बनाते हुए जो बड़े शराब तस्कर हैं उन्हें भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगीं।