किशनगंज : शराब पीने के आरोप में 19 व बेचने के आरोप में छह को उत्पाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद पुलिस ने शनिवार की देर शाम अलग अलग स्थानों से शराब पीने व बेचने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 19 लोगों को शराब पीने के आरोप में और 6 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही तीन लोगों को रविवार की अहले सुबह स्टेशन के पास शराब के साथ पकड़ा। तीनों बंगाल के कानकी से 55 लीटर शराब लेकर आया था।पकड़ा गया आरोपी तेजू राव, खगड़िया, मुन्ना कुमार बेगूसराय, रूपेश कुमार सहरसा का रहने वाला है।कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार के नेतृत्व में की गई। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग बंगाल से स्टेशन की ओर शराब ले जाने वाले है। सूचना मिलते ही टीम स्टेशन के पास पहुंची औऱ तीनों को पकड़ लिया गया। तीनों बैग में शराब लेकर जा रहे थे। तीनों के बैग की तलाशी ली गई तो उत्पाद विभाग की टीम भी बैग में शराब देखकर हैरान रह गई। इसके बाद तीनों को पकड़ लिया गया। तीनों व्यक्ति शराब को किसी ट्रेन से खगड़िया की ओर ले जाने की फिराक में थे।उत्पाद टीम तीनो से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में टीम को बताया कि वे कमीशन पर काम करते थे। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष राम विनय सिंह, अवर निरीक्षक उत्पाद विकास कुमार सहित उत्पाद बल शामिल थे।