बिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

पटना एम्स के डॉक्टर हुए पॉजिटिव।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/तीन मरीजों की पहचान सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि संक्रमित मरीजों में से किसी ने हाल ही में यात्रा नहीं की है।

बिहार सरकार ने अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।

फिलहाल, बिहार सहित कई राज्यों में नए स्ट्रेन की सीक्वेंसिंग नहीं हो रही है। जल्द ही RT-PCR पॉजिटिव सैंपल की जीनोमिक जांच कर नए वैरिएंट की पुष्टि की जाएगी।

अस्पतालों में बढ़ी सतर्कता पटना के सभी जिलों के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सावधानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन वाले 12 बेड और आईसीयू के तीन बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब मरीज गले में खराश, खांसी या बुखार के बजाय तेज सिरदर्द, बदन दर्द, कमजोरी, और ऑक्सीजन स्तर में गिरावट लेकर डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं।

बिहार में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!