राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने फतुहा-हिलसा मार्ग के सिंगरियामा हॉल्ट के समीप सड़क दुर्घटना में मलामा के आठ लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है : शक्ति सिंह यादव
सोनू यादव /राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश राजद के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने पटना जिला के फतुहा -हिलसा मार्ग के सिंगीरयामा हॉल्ट के समीप सड़क दुर्घटना में नालंदा जिला के हिलसा के मलामा गांव के आठ लोगों की दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को दस लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने तथा घायलों का सरकार के स्तर से इलाज कराए जाने की मांग की है। इस हृदय विधायक घटना में मृतकों के परिवारों के साथ राजद नेताओं ने गहरी संवेदना और हमदर्दी का इजहार करते हुए प्रार्थना कि है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।