स्कूल के हॉस्टल में मिली छात्र की लाश…

बिहार के मोकामा में सोमवार सुबह एक स्कूल के हॉस्टल में छात्र की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।परिजनों का कहना है कि छात्र की हत्या की गई है।गुस्साए परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।मिली जानकारी के मुताबिक फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल से छात्र अभिमन्यु कुमार का शव बरामद हुआ।हॉस्टल में छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।वह एलकेजी क्लास का छात्र था और उसकी उम्र 7 साल बताई जा रही है।घटना का जानकारी परिजनों को दी गई।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।परिजनों का कहना है कि मेरे बेटे की स्वभाविक मौत नहीं हुई है,उसकी हत्या की गई है।हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल के कुछ स्टाफ को हिरासत में ले लिया।हॉस्टल के वॉर्डन और दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर