अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्पाद विभाग एवं सदर पुलिस ने 7848 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

इम्पेरिल ब्लू 375ml का 3480 बोतल, यानी 1305 लीटर। रॉयल स्टैग 375ml का 816 बोतल, यानी 306 लीटर एवं मकडोवाल्स नंबर 1, 375ml का 3552 बोतल, 1332 लीटर कुल मात्रा-7848 बोतल में 2943 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। 

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग एवं सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उत्पाद विभाग के एसआई रामविनय सिंह एवं सदर थाना पुलिस स०अ०नि० एम.एस खान गस्ती दल के पदाधिकारी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज ब्लॉक चौक के पास से जांच के दौरान 2943 लीटर शराब जप्त किया है। एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा मिनी ट्रक WB07J 6280 की तलासी ली गई। तलासी में भूसा के नीचे शराब छुपाकर ले जाया जा रहा था। शराब की गिनती की जिसमे इम्पेरिल ब्लू 375ml का 3480 बोतल, यानी 1305 लीटर। रॉयल स्टैग 375ml का 816 बोतल, यानी 306 लीटर एवं मकडोवाल्स नंबर 1, 375ml का 3552 बोतल, 1332 लीटर कुल मात्रा-7848 बोतल में 2943 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। श्री अंसारी द्वारा बताया गया कि शराब दालकोला से एक मिनी ट्रक में किशनगज के रास्ते जानेवाली है की सूचना मिली। सूचना पर बीते रात्रि ढाई बजे से किशनगज बहादुरगंज पथ पर वाहन जांच की जाने लगी। सुबह साढ़े सात बजे टाटा मिनी ट्रक की तलासी ली गई। तलासी में भूसा के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि शराब अररिया ले जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति शिवजी महतो, पिता विश्वनाथ महतो सा०-डुमरिया कुँवरटोला, थाना-मोहम्मदपुर चौक, जिला-गोपालगंज बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!