किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्या से करवाया अवगत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डा० इनामुल हक़ मेंगनू से उनके कार्यालय में भेंट कर जिले की कई समस्याओं पर चर्चा की। बतादे की मुजाहिद आलम ने कोचाधामन प्रखंड के कोचाधामन जर्जर थाना भवन के स्थान पर लगभग 3.50 करोड़ की लागत से थाना भवन एवं बिशनपुर ओपी के लिए 4.50 करोड़ की लागत से बिशनपुर ओपी भवन की स्वीकृति तत्कालीन प्रधान सचिव, गृह विभाग श्री आमिर सुबहानी से करवाई थी। जहां पर कोचाधामन थाना भवन का काम अंतिम चरण में है। वहीं दूसरी ओर बिशनपुर ओपी भवन निर्माण कार्य दो साल से ठप पड़ा हुआ है। श्री आलम ने कहा कि पूर्व में बिशनपुर ओपी में चहारदिवारी का काम शुरू हुआ था परन्तु पिछले दो सालों से काम ठप पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काम को चालू करने के लिए पुलिस भवन निर्माण निगम से बात कर आवश्यक पहल की जायेगी और जल्द काम शुरू किया जायेगा। बिशनपुर ओपी भवन की मांग तत्कालीन जदयू विधायक प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने बिशनपुर की सभा में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से रखी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बिशनपुर में ओपी बनाने की घोषणा की थी।