किशनगंज : EVM/VVPAT जागरूकता अभियान हेतु वेयरहाउस से मशीनें निकाली गईं, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

किशनगंज,26अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में मतदाताओं को ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का संचालन किया जाएगा। इस अभियान के लिए चिन्हित मशीनों को निकालने हेतु मंगलवार को वेयरहाउस खोला गया।
वेयरहाउस खोलने की प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं अमौर विधानसभा प्रभारी कमाल अंजुम ने पार्टी की ओर से उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान अन्य राजनीतिक दलों के सदस्य भी मौजूद रहे और निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभागीय कदमों की सराहना की।