District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने आगामी दीपावली की दी शुभकामनाएं, इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलेवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए श्रीकांत शास्त्री ने अपील किया है कि इको फ्रेंडली दीपावली मनाई जाए। इस वर्ष कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले हरित पटाखे ही निर्धारित समय सीमा में प्रयोग किया जाना है। आम लोगो की स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर एनजीटी के गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। अधिक शोर, वायु प्रदूषण एवं अवशिष्ट जनन करने वाली सीरीज वाले पटाखे के निर्माण/उपयोग प्रतिबंधित है। 125 डेसिबल से कम आवाज एवं कम धुआं उत्सर्जित करने वाले पटाखों का ही प्रयोग किया जा सकता है। अवैध पटाखा बेचने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। संकीर्ण बाजारों, गलियों एवं भीड़भाड़ के क्षेत्रों में यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। पटाखों का भंडारण आवासीय क्षेत्रों या अपने निवास में नहीं किया जाएगा। ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखा बिक्री स्थल पर अनुज्ञप्तिधारियों को कम से कम 2 पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र रखना अनिवार्य है। अवैध एवं नियम विरूद्ध पटाखा बिक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई हेतु अनुमंडलाधिकारी को निर्देश दिया गया। उच्च शक्ति के पटाखों एवं आतिशबाजी के बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया एवं मान्य पटाखों का उपयोग रात्रि 08 बजे से 10 बजे के बीच किया जाना है। शांत क्षेत्र यथा-अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, जैविक उद्यान परिसर, धार्मिक स्थल अथवा प्रशासन द्वारा घोषित लाईसेंस जोन में 100 मीटर के दायरे में शोर उत्पन्न करने वाले किसी भी प्रकार के पटाखों का उपयोग वर्जित है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!