District Adminstrationअपराधकिशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जीआरपी जवानों ने स्टेशन परिसर से संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, खुफिया एजेंसियों के द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में गस्त कर रहे जीआरपी जवानों ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक प्लेटफार्म नंबर-02 पर संदिग्ध स्थिति में चहलकदमी कर रहा था। उसके आचरण को देखकर जवानों का शक गहरा गया। जवानों ने जब उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह फरार होने लगा। लेकिन दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान भी उसने जवानों को बरगलाने की भरपूर चेष्टा की। लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कटिहार कुलीपाड़ा निवासी अब्दुल पिता अफाक के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध किशनगंज रेल थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन सजग जवानों ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!