किशनगंज पोठिया प्रखंडन्तर्गत क्वारंटीन केन्द्र का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम डॉo आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष..

बाहर से आने वाले लोगों की सेवा करना हम लोगों का परम धर्म है-डीएमसभी कर्मी अपने समय पर उपस्थित और मनोयोग से काम करना सुनिश्चित करें-एसपी
पुलिस लाइन के मेजर सुनील कुमार को पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा निर्देशित किया गया कि वह क्वॉरेंटाइन के अंदर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों का उपस्थिति की जांच करते रहे ताकि कोई भी श्रमिक बिना चिकित्सकीय परीक्षण कराए या अपने मन से इस क्वॉरेंटाइन केंद्र के कैंपस से बाहर ना जा सके।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा संयुक्त रूप से किशनगंज जिले के प्रखंड अंतर्गत मोतीहारा स्थित डॉo बाबासाहेब आंबेडकर आवासीय विद्यालय मोतीहारा के प्रांगण में देशव्यापी लॉक डॉन के अंतर्गत देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के चिकित्सकीय परीक्षण एवं उन्हें अपने संबंधित प्रखंडों में आवंटित बसों के माध्यम से भेजे जाने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं के साथ बैठक की गई जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया की बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को मोतिहारी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो एवं उनका पूरी तरह से ध्यान रखा जाए करंट इन कैंप के नोडल पदाधिकारी श्री राशिद आलम के द्वारा इस क्वॉरेंटाइन केंद्र में की गई व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक-06.05.2020 तक कुल 1035 प्रवासी मजदूरों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें उनके संबंधित प्रखंड में भेज दिया गया है।साफ सफाई की समीक्षा जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश के द्वारा की गई जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा बताया गया कि क्वॉरेंटाइन केंद्र मोतिहारा में तीन दलों का गठन किया गया है एवं साफ सफाई में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि तीनों पालिया में यहां पर सफाईकर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें।दूसरी तरफ डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय अरावली पोठिया में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले छात्रों को रखा जा रहा है जहां पर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए घोषणा पत्र लेकर उन्हें उनके घरों में होम Quarantine करने हेतु भेज दिया जाता है। पुलिस कप्तान किशनगंज के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है की सभी कर्मी अपने समय पर उपस्थित और मनोयोग से काम करना सुनिश्चित करें।जिन्हें जो काम जिला पदाधिकारी या अधोहस्ताक्षरी के द्वारा दी जाती है उन्हें इंसानियत के साथ करना सुनिश्चित करें।पुलिस लाइन के मेजर सुनील कुमार को पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा निर्देशित किया गया कि वह क्वॉरेंटाइन के अंदर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों का उपस्थिति की जांच करते रहे ताकि कोई भी श्रमिक बिना चिकित्सकीय परीक्षण कराए या अपने मन से इस क्वॉरेंटाइन केंद्र के कैंपस से बाहर ना जा सके।जिलाधिकारी के द्वारा क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल पदाधिकारी राशिद आलम को निर्देशित किया गया कि मोतीहारा Quarantine केंद्र में एक स्थाई कंट्रोल रूम की स्थापना करना सुनिश्चित करें जिसमें वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी का मोबाइल नंबर डिस्प्ले होता रहे क्वॉरेंटाइन केंद्र में बैठने के लिए प्रॉपर अरेंजमेंट करना सुनिश्चित करें ताकि बाहर से आने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि यहां पालीबार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जो बाद की पारियों में आने वाले दंडाधिकारीओं के आ जाने के बाद ही पंजीयन पंजी का हैंड ओवर एवं टेकओवर करने के उपरांत स्थान छोड़ना सुनिश्चित करें एवं अपनी पाली के निर्धारित समय से कम से कम आधा घंटा पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा की बाहर से आने वाले लोगों की सेवा करना हम लोगों का परम धर्म है।इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए आप लोग भी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें ताकि देश सेवा राज्यसेवा एवं मानव सेवा का भली-भांति निर्वहन करते हुए किशनगंज जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार बचाने की दिशा में हम लोग कार्य करते रहे।