District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने कोचाधामन प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, बीडीओ और सीओ को दिए कई निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा कोचाधामन प्रखंड भ्रमण कर कोचाधामन के सोंथा उच्च विद्यालय, अंचल आरटीपीएस कार्यालय और प्रखंड कार्यालय का गहन निरीक्षण किया गया। +2 उच्च विद्यालय, सोनथा के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में नामांकित और उपस्थित बच्चों की जानकारी एचएम से ली। नामांकन के विरुद्ध छात्रों की कम उपस्थिति पाकर डीएम काफी नाराज हुए और हेडमास्टर को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निमित कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। कक्षा संचालन, पठन पाठन के निरीक्षण में डीएम श्री शास्त्री ने पर्याप्त रोशनी, पंखा दो दिन में उपलब्ध करवाने, पुराने और खराब ब्लैक बोर्ड को पुनर्जीवित करवाने, टूटे दीवाल की मरम्मती करवाने तथा विद्यालय परिसर को हरा भरा रखने हेतु पौधारोपण करवाने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक को अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रपिता, संविधान निर्माता और स्वतंत्रता सेनानियों का फोटो लगवाने समेत शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात डीएम प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ और सीओ के कार्यालय का निरीक्षण किए। प्रखंड नाजीर के द्वारा रोकड बही अद्यतन नहीं रखा गया था। बीडीओ को कैश बुक अद्यतन करने सहित अग्रिम निकासी समायोजन का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कई पंजिया भी अद्यतन नहीं पाए जाने पर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड कार्यालय में डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मियों का अभाव पाए जाने पर डीएम ने इस संबंध में प्रस्ताव जिला मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर दो कर्मी अनुपस्थित पाए गए, उनपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। एतद संबंध में डीएम ने बीडीओ को नियमित रूप से कार्यालय निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी की उपस्थिति में डीएम ने आरटीपीएस काउंटर का जायजा लिया।नियमित रूप से निरीक्षण कर सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!