District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने सभी चार्ज अधिकारियो संग की वर्चुअल बैठक, दिए अहम निर्देश

सभी चार्ज के द्वारा जाति आधारित गणना पूर्ण हो जाने के उपरांत जातीय गणना एप में लॉगिन कर डाटा प्रविष्टि प्रारंभ किया गया। सभी वरीय पदाधिकारी प्रखंड में कार्यों का अनुश्रवण करते रहे

किशनगंज, 07 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को जिले के सभी चार्ज अफसर के साथ वर्चुअल बैठक की। जाति आधारित गणना को लेकर जूम एप पर आहूत वीसी में सभी बीडीओ, सीओ, ईओ जुड़े रहे। सभी चार्ज के द्वारा जाति आधारित गणना पूर्ण हो जाने के उपरांत जातीय गणना एप में लॉगिन कर डाटा प्रविष्टि प्रारंभ किया गया। सभी वरीय पदाधिकारी प्रखंड में कार्यों का अनुश्रवण करते रहे। गौर करे कि जाति आधारित गणना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सभी चार्ज में शत प्रतिशत ऑफलाइन कार्य पूर्ण, ऑनलाइन प्रविष्टि न्यूनतम अवधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की प्रपत्र में जानकारी संकलित व संबंधित एप पर प्रविष्टि का शेष, सभी चार्ज के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को क्षेत्र में रह कर जाति आधारित गणना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button