District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने किया पोठिया के विभिन्न कार्यालय व अस्पताल का औचक निरीक्षण।

ओपीडी संचालन व साफ सफाई तथा कर्मियों की ससमय उपस्थिति का किया अवलोकन।

  • जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अनुपस्थित पदाधिकारी से किया गया कारण पृच्छा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा पोठिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहित विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के द्वारा सर्वप्रथम पोठिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रोस्टर ड्यूटी अनुसार ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण, जांच और अन्य व्यवस्था को देखा गया। डीएम ने अस्पताल में मरीजों को निर्धारित समय से चिकित्सा व्यवस्था सुलभ करवाने को सूक्ष्मता से परखा। विदित हो कि डीएम के द्वारा लगातार विभिन्न राजकीय अस्पताल, सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। कर्मियों और पदाधिकारियों के निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित करवाने हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए गए है। गौरतलब हो कि किशनगंज जिला अंतर्गत सदर अस्पताल समेत पीएचसी में उत्कृष्ट कोटि की चिकित्सीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और डीएम के द्वारा लगातार स्वस्थ्य कार्यों की समीक्षा करने समेत सरप्राइज़ विजिट किया जाता रहा है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल परिसर का भ्रमण कर ओपीडी संचालन, इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर का रोस्टर ड्यूटी, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थित, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। साफ सफाई की स्थिति निराशाजनक रही। साथ ही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्यालय में निरीक्षण कर कर्मचारी, चिकित्सक और पदाधिकारी के बायोमेट्रिक उपस्थिति की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया गया। परंतु, तत्समय एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम या अन्य कोई प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी जानकारी देने हेतु उपस्थित नहीं थे, इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए यथा आवश्यक निर्देश दिए। उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों तक ससमय सुलभता से पहुंच सकें और संबंधित कर्मी/पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कर्तव्य निर्वहन करें, इसे लेकर डीएम काफी सख्त दिखे। लापरवाही की स्थिति में अनुपस्थित पदाधिकारियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया है। तत्पश्चात डीएम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ, सीओ, मनरेगा, सीडीपीओ, सांख्यिकी व अन्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रायः सभी कार्यालय में उपस्थिति नगण्य रही। बीडीओ, सीओ भी अनुपस्थित पाए गए। पूर्वाह्न 10 से 10:30 के समय में सीडीपीओ कार्यालय पर ताला लटका हुआ पाया गया। इस स्थिति को देखकर डीएम काफी नाराज हुए। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहें। मनरेगा कार्यालय में कार्यकम पदाधिकारी समेत कई आईटी सहायक अनुपस्थित रहे। सभी कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का निर्देश है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीएचसी में साफ सफाई की खराब स्थित को देखकर संवेदक से जानकारी लिया गया। निरीक्षण में आश्चर्यजनक रूप से यह पाया गया कि अस्पताल परिसर में पुराने संवेदक से ही कार्य लिया जा रहा है, इस लापरवाही पूर्ण कार्य पर डीएम काफी सख्त दिखे और निर्देश दिया कि नव चयनित संवेदक से कार्य लेना प्रारंभ करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button