District Adminstrationकिशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने किया इंटर हाई स्कूल, का औचक निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य का दिया निर्देश।

छात्रों से किया प्रश्नोत्तर, बच्चो की कम उपस्थिति से दिखे असंतुष्ट।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को इंटर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने क्लासरूम में जाकर छात्रों से पठन-पाठन की जानकारी लिया तथा शिक्षण के स्तर को गुणवत्तापूर्ण जारी रखने का निर्देश दिया। मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्रों से पूछताछ किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और अन्य सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे।प्रधानाध्यापक परमेश्वर झा को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली बल्ब, पंखा मरम्मती, बेंच डेस्क उपलब्धता, नियमित वर्ग संचालन जारी रखने हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण में डीएम ने मॉडल भवन के पास यत्र-तत्र गंदगी पड़ा हुआ देखकर नाराजगी प्रकट किया और निर्देश दिया कि नियमित रूप से विद्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करवाएं। उपस्थिति पंजी जांच के क्रम में दो शिक्षक और दो लिपिक अनुपस्थित पाए गए, जो निरीक्षण के दौरान ही विलंब से विद्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त कर विद्यालय में पठन-पाठन और कार्यालय कार्य में उन्हे अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!