किशनगंज : डीएम ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जीविका एवं शिक्षा विभाग के साथ किया वीसी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दिए निर्देश
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे हर गांव, पंचायत, वार्ड के ग्राम सेवक, विकास मित्र, टोला सेवक से संपर्क स्थापित कर उस क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करेंगे

किशनगंज 23 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा आम निर्वाचन हेतु जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के अध्यक्षता में मंगलवार समाहरणालय सभाकक्ष में जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका के सभी कर्मी, शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों तथा जिले के सभी विकास मित्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे हर गांव, पंचायत, वार्ड के ग्राम सेवक, विकास मित्र, टोला सेवक से संपर्क स्थापित कर उस क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया की वो अपने प्रखंड के हर पंचायत, वार्ड में मतदाता पर्चा (वीआईएस) का अनिवार्य रूप से वितरण कराया जाए। उन्होंने इस आशय का प्रमाण पत्र भी बीएलओ से प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी पदाधिकारियों को किशनगंज जिला में न्यूनतम 80% मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित गया है। आज की बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिन्हाजुद्दीन, अपर समाहर्ता संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित समाहरणालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।