किशनगंज : तीन सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, तीन सूत्री मांगों को लेकर रविवार से शहर के रुईधाशा मैदान स्थित हेलीपैड के समीप कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शंभू यादव ने अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किया है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शंभू यादव ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस धरना प्रदर्शन की जानकारी जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को आवेदन देकर दी गई है। उन्होंने बताया कि तीन सूत्री मांगों में किशनगंज में हवाई अड्डा चालू करने, शीघ्र ही रमजान नदी का सौंर्दीकरण किए जाने और एएमयू सेंटर के लिए फंड रिलीज करने जैसी मांग शामिल है। शंभु यादव ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक प्रत्याशी शम्भू यादव, कांग्रेस नेता, मो० मुस्तकीम कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष शाहजहाँ खातून, समाज सेवी इंजीनियर आशीष क़मर, पूर्व जिला महासचिव सरफ़राज़ उर्फ लड्डन, समाज सेवी मुस्तफ़ा उर्फ छोटू, मो० अरमान, मो० नियामत, मक्कूस सहनी, ओबैद आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।