District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी ने किया चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आगाज़

डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि खेल में शामिल बच्चे हार-जीत की परवाह किये बिना खेल को खेल भावना से खेलें। उन्होंने खेल के सफल आयोजन के लिये उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सभी शारीरिक शिक्षक, टीम लीडर, सहायक शिक्षक व सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया

किशनगंज, 03 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खेल विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित तथा रंग बिरंगे गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया। डीएम तुषार सिंगला के द्वारा खेल को बढ़ावा देते हुए मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा निष्पक्ष रूप से खेलने एवं नियमों का पालन करने का शपथ ग्रहण करवाते हुए खेल का शुभारंभ करवाया गया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने जय घोष बैंड के साथ मार्च पास्ट किया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़चढ कर भाग लिया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित बच्चे, टीम राज्य स्तरीय (अंतर जिला) खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। डीएम ने इस खेलकूद में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को खेलने पर बहुत जोर दे रही है। हाल ही में बिहार सरकार के द्वारा विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया है जहां कई तरह के खेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के अधिक से अधिक बच्चे ओलंपिक में अपना परचम लहरायेंगे। अभी हाल में ओलंपिक में हमारे देश के कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि 2036 या 2040 में भारत देश में ओलंपिक का आयोजन हो सकता है जो सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि खेल में शामिल बच्चे हार-जीत की परवाह किये बिना खेल को खेल भावना से खेलें। उन्होंने खेल के सफल आयोजन के लिये उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सभी शारीरिक शिक्षक, टीम लीडर, सहायक शिक्षक व सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया। साथ ही उदघाटन के दौरान छोटी सी बच्ची ने बेहतर योग आसन एवं मुद्राओं का प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने काफी सराहा तथा जिलाधिकारी ने मैडल देकर उनको सम्मानित किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button