District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिलाधिकारी ने पथरगट्टी पंचायत के कटाव प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना पर जिलाधिकारी विशाल राज मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नदी के तेज बहाव से तटवर्ती भूमि का कटाव हो रहा है, जिससे आसपास के गांव, कृषि भूमि और संपर्क मार्गों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं और तकनीकी दल को तत्काल कटाव निरोधक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेत से भरे बोरे, पत्थर पिचिंग और गेबियन स्ट्रक्चर जैसे तकनीकी उपाय युद्धस्तर पर लागू किए जाएं, ताकि कटाव की गति रोकी जा सके।उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिला प्रशासन प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करेगा। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील की कि वे बाढ़ नियंत्रण विभाग को कार्य निष्पादन में पूरा सहयोग दें।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन, जनशक्ति और मशीनरी तत्काल उपलब्ध कराई जाए तथा बरसात के मौसम में चौकसी और निगरानी लगातार जारी रखी जाए।निरीक्षण के दौरान सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!