District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत, विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

किशनगंज, 06 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता के निर्देशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद, सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी सीओ भी उपस्थित थे ताकि आपदा, संभावित बाढ़, सुखाड़, लंबित भू-अधिग्रहण, अतिक्रमणवाद, भूमि विवाद, राजस्व, आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके।नबैठक में एडीएम अनुज कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा में प्राप्त परिवाद के निष्पादन समेत लोक शिकायत, आरटीपीएस, सीएम डैश बोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का निष्पादन की गहन समीक्षा की गई। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में विधि उप समाहर्त्ता, श्वेताँक लाल के द्वारा उच्च न्यायालय, पटना में दायर वाद में तथ्य विवरणी, शपथ दायर करने की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया। विधि प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न न्यायालय में लंबित सभी वादो की समीक्षा में प्रभारी डीएम ने विधि उप समाहर्त्ता सहित सम्बंधित कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि वादों के निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यकता योजना, वफ्फ एस्टेट की जांच, मदरसा सुदृढ़ीकरण लंबित योजनाओं में उत्पन्न समस्या के निराकरण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई। एडीएम ने निर्देश दिया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रखंड कार्यालय का आंतरिक ऑडिट, लंबित इंदिरा आवास, आईसीडीएस केंद निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाएं। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन, प्रोत्साहन स्कीम, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना, नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, कबीर अंत्येष्टि, जीवन प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना व राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदनों में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। कबीर अंत्येष्टि, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ आधिकाधिक लाभुको को दिलवाने हेतु सभी बीडीओ को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, जीवन प्रमाणीकरण, यूडीआईडी निर्गत करने आदि अन्य सामाजिक सुरक्षा संबद्ध आवेदन के शीघ्रता से निष्पादन का निर्देश दिया गया। विभिन्न पेंशन योजना की स्वीकृति, यूडीआईडी निर्गत करने हेतु त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पीएचईडी की समीक्षा में हर घर नल का जल योजना में अपेक्षाकृत सुधार लाने का निर्देश दिया गया। आईसीडीएस के अन्तर्गत संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा की गई।भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि अधिग्रहण कर भवन निर्माण मनरेगा या अन्य योजना से कराने का निर्देश दिया गया। डीपीओ, आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आईसीडीएस की योजनाओं का स्वयं अनुश्रवण करें। पथ निर्माण विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निर्माण कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा हुई। एडीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नए राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन पर आवेदक का भौतिक सत्यापन निश्चित रूप से कराकर राशन कार्ड बनाएं, किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रखें। पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था, ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना, पक्की नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण, ऑडिट आदि की समीक्षा हुई। इसी प्रकार, शिक्षा विभाग की समीक्षा में एडीएम के द्वारा जिला शिक्षा विभाग के कार्यों पर चिंता प्रकट करते हुए विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, पठन पाठन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में आयोजित समर कैंप का अनुश्रवण, भवनहीन विद्यालय को भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। 75 विद्यालय का सीमांकन प्रक्रिया संबंधित सीओ के सामंजस्य से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।डीआरडीए के कार्यों की समीक्षा में जल जीवन हरियाली से संबधित जल संचयन कार्यों,विभिन्न परिवाद, डब्लू पी यू निर्माण, कुंआ जीर्णोधार, सौर ऊर्जा, अमृत सरोवर आदि की समीक्षा हुई। साथ ही, जिला कोषागार, जिला लेखा, जिला योजना, बाल संरक्षण, जीविका, सहकारिता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, खनन, लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई। सभी प्रखंडों में लेखा, रोकड बही संधारण, संचिकाओ का रख रखाव, अन्य वित्तीय समस्याओं पर चर्चा हुई। सभी बीडीओ व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के निमित जो भी आवंटन, उपावंटन या अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जाती है उसका ससमय विपत्र, राशि का समायोजन सुनिश्चित कराएं। जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएलएओ संदीप कुमार, एडीएम (लो.शि.नि.) प्रमोद कुमार राम, डीपीआरओ जफर आलम, अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, डायरेक्टर डीआरडीए विकास कुमार समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button