किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मानव तस्करी, बाल मजदूरी व महिला हिंसा की रोकथाम को ले हुई परिचर्चा

सचिव डा. फरजाना बेगम ने सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया और कहा कि सभी अपने गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें। जिससे ग्रामीण भी लाभान्वित हो सके

किशनगंज, 23 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के कजलामनी स्थित राहत कार्यालय में सोमवार को छह प्रखंड के युवक व युवतियों के साथ मानव तस्करी, बाल मजदूरी व महिला हिंसा की रोकथाम को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम कर रही थी। सचिव डा. फरजाना बेगम ने सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया और कहा कि सभी अपने गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें। जिससे ग्रामीण भी लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा भी कई योजनाएं चलायी जा रही है।जिसकी जानकारी आम लोगों को नहीं है। सरकार द्वारा चलायी जा रही इन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणा को देते हुए उन्हें जागरूक करें। तभी ये अभियान सफल हो पाएगा। कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड से कपिल कुमार साह, पंकज कुमार साह, दिघलबैंक प्रखंड से सरमद आलम, बहादुरगंज से साब बाबू, मंगनी कुमारी, अफ़िया अंजुम, किशनगंज प्रखण्ड से यास्विन परवीन अभिषेक कुमार, हरे कृष्णा, पोठिया प्रखंड से फरहीन, शमीम अख्तर, एजाज अहमद, रेशमा ख़ातून, सुबिस्ता, विजय वर्मा, ठाकुरगंज से जोतिका, हेमा कुमारी, अभिमन्यु, परिनाज, ज्योतिका, रानी राय, सुनीता देवी आदि मौजूद थी। मौजूद लोगों ने अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर शपथ भी लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!