किशनगंज : डीआईजी पूर्णिया क्षेत्र, पूर्णिया के द्वारा पुलिस केंद्र, किशनगंज के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण
किशनगंज-बहादुरगंज रोड में मौजाबारी के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन स्थल पहुंचे। वहां भी बन रहे भवनों का बारी बारी से निरीक्षण किया। नव निर्माणाधीन पुलिस लाइन की वर्तमान स्थिति जानकारी ली।डीआईजी ने पुलिस लाइन का निर्माण कर रहे संवेदक से भी जानकारी ली

किशनगंज, 31 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार शनिवार को निर्माणाधीन पुलिस लाइन व पुराने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उससे पूर्व उन्हें पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे। डीआईजी पहले बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में जवानों के रहने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं किशनगंज-बहादुरगंज रोड में मौजाबारी के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन स्थल पहुंचे। वहां भी बन रहे भवनों का बारी बारी से निरीक्षण किया। नव निर्माणाधीन पुलिस लाइन की वर्तमान स्थिति जानकारी ली।डीआईजी ने पुलिस लाइन का निर्माण कर रहे संवेदक से भी जानकारी ली।
जिसमें डीआईजी ने यह पूछा की अभी निर्माण को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है। कहां तक काम हुआ है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसे लेकर डीआईजी विकाश कुमार ने संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर भी डीआईजी ने एसपी से कई बिंदुओं पर चर्चा की।
साथ ही सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिए। साथ ही दो पूर्व महिला सिपाही की मौत होने के मामले में जानकारी ली। साथ ही जवानों को बैरक में सावधानी बरतते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।