किशनगंज : डीडीसी ने किया ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त किशनगंज के द्वारा कोचाधामन प्रखंड के सभाकक्ष में दिनांक 6 जून 2020 को ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरन दाहा, हल्दीखोरा, सुंदर बाड़ी कोचाधामन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति पाई गई इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के आवास सहायक को शाबाशी दिया गया साथ ही खराब प्रदर्शन वाले ग्राम पंचायत पाठकोई कला, बगलबाड़ी, तिघरिया, मजगामा, नजरपुर के आवास सहायक को फटकार लगाई गई एवं निर्देश दिया गया कि 7 दिनों के अंदर अपने परफॉर्मेंस में सुधार लाएं।साथ ही 30 जून तक सभी आवास पूर्ण करने का उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया है। मनरेगा अंतर्गत समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक मानव दिवस श्रीजीत करें बाहर के राज्यों से आए मजदूरों को तुरंत कार्य उपलब्ध कराएं जल जीवन हरियाली की योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें ग्राम पंचायत सोनथा कोचाधामन हल्दीखोरा, बड़ीजान, सुंदरबारी के पंचायत रोजगार सेवक को खराब प्रदर्शन के कारण फटकार लगाई गई एवं निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द कार्य में प्रगति लाएं अन्यथा वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत बनाए जा रहे कम्युनिटी सैनिटेशन सेंटर के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।