ताजा खबर

*पी० पी० एम० स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता समापन समारोह में जिला पदाधिकारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।*

नवीन कुमार रोशन/ को पी०पी० एम० स्कूल, वेकटेश्वर नगर जहानाबाद में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता समापन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निदेशक डॉ इंदु कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने आगत अतिथियों एवं छात्रों को अपने संबोधन में बताया कि विपरीत परिस्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि परिस्थितियों से दृढ़तापूर्वक सामना करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए *”मेहनत करनेवालों की हार नही होती”* पंक्ति को दुहराते हुए बच्चों का हौसला अफजाई किया। इस खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर निदेशिका डॉ० इन्दु कश्यप ने एक तरफ उत्कृष्ट बच्चों को बधाई दी तो दूसरे तरफ खेल में हारने वाले बच्चों को और मेहनत करने की बात करते हुए कहा कि हार से हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं, हार होने के वजह पर काम करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।

इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने कहा कि शारीरिक श्रम के अभाव में अस्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, खेल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए वरदान है। इसलिए बच्चों को खेल में अभिरुचि हेतु अवश्य प्रेरित करें।

इस खेल कूद प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने वाले छात्र/छात्राएं आयुष कुमार, अनु कुमारी, शांतनु, अनन्या, आकाश, नव्या, रजनीश, प्राची, प्रमोद, सानिया, वरुण, श्रेया, रविकांत, मुस्कान, हरिओम, सुहानी, मनीष, आनंद, गौरव, ऋतिक, अमन, नव्या, प्रज्ञा, खुशी, रिचा, वैष्णवी, साक्षी, सृष्टि, तनु, ईशा, दीपा, सपना, उर्मिला, अनुष्का, रोहित, नंदनी कुमारी, हर्ष, सुहानी, अश्विनी, आदि शामिल है।

इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, आचार्य नारायण निराला, आचार्य अमरेश कुमार, प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, अरविंद कुमार, मोहम्मद सिराजुद्दीन, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, अमृता कुमारी, अस्मिता कुमारी, प्रिया कुमारी, मनोज पाठक, जयप्रकाश कुमार, मिथिलेश पाठक, पारो कुमारी, आदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!