District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : फरियादियों को मिला न्याय, जनता दरबार में निपटाए गए विवाद

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवादों के निपटारे के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसी क्रम में किशनगंज सदर थाना परिसर में भी जनता दरबार लगाया गया, जिसमें फरियादी अपने-अपने विवादों के समाधान के लिए पहुंचे।

जनता दरबार में कुल दो नए आवेदन प्राप्त हुए, जबकि पुराने दो मामलों में सुनवाई की गई। कुछ मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी सहमति से निपटारा किया गया, वहीं कुछ मामलों में एक पक्ष की अनुपस्थिति के कारण अगली तिथि तय की गई।

अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं सदर थाना के अवर निरीक्षक की मौजूदगी में यह दरबार संपन्न हुआ। पूर्व में लंबित मामलों में से कुछ का समाधान कर प्रशासन ने फरियादियों को राहत दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!