District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वाणिज्य कर विभाग ने चीनी व नमक कारोबारी के कार्यालय व गोदाम में दी दबिश।

कारोबारी के द्वारा इस वित्तिय वंर्ष में विभाग में टैक्स जमा नहीं करने का मामला सामने आया था।

  • छह सदस्यीय टीम के द्वारा पहले केलटेक्स चौक कार्यालय में कागजातों की जांच की गई

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के प्रसिद्ध नमक कारोबारी विवेक ट्रेडलिंक के कैलटैक्स चौक स्थित कार्यालय और गोदाम में शनिवार को वाणिज्य कर विभाग के द्वारा इस वितीय वंर्ष में कर जमा नहीं किये जाने को लेकर कागजातों की जांच की गई। कारोबारी के द्वारा इस वित्तिय वंर्ष में विभाग में टैक्स जमा नहीं करने का मामला सामने आया था। इसके बाद टीम कारोबारी के कार्यालय पहुंची।छह सदस्यीय टीम के द्वारा पहले केलटेक्स चौक कार्यालय में कागजातों की जांच की गई। इसके बाद टीम के कुछ सदस्य गोदाम के भौतिक सत्यापन के लिए एमजीएम रोड स्थित गोदाम पहुंचे। कारोबारी के कार्यालय में दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। विवेक ट्रेडलिंक के स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि अब तक की बिक्री की क्या स्थिति है।वही एक टीम इसी फॉर्म के पूर्णिया स्थित कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। हालांकि जांच की प्रक्रिया शाम तक पूरी नहीं हुई थी। वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त फिरोज आलम ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की इस वित्तीय वर्ष में कारोबारी के द्वारा किसी तरह का टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। टीम में असिस्टेंट कमिश्नर शशि भूषण कुमार, अनवारूल हक, भास्कर कुमार रजक, सत्यनारायण पासवान व बंदना वशिष्ठ शामिल थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!