ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सहरसा : प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण तथा मेंटेनेंस किया जाता तो उक्त सड़क से जुड़े लाखों आबादी को आज यह दिन नही देखना पड़ता..

सहरसा/धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर द्वारा 3054 (MR) योजना से घटिया निर्मित बलवाहाट-सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क बिल्कुल जर्जर, गड्ढेनुमा व जानलेवा हो चुकी है। कालांतर में उक्त सड़क विश्व बैंक रोड के नाम से जाना जाता था। बाद में उक्त सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन हो गया। उक्त सड़क के निर्माण स्थल पर लगे सूचना पट के अनुसार करीब 01 करोड़ 40 लाख की राशि से 06 किलोमीटर की लंबाई में सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा किया गया था। निर्माण कार्य प्रारंभ की तिथि 07 फरवरी 2018 तथा समाप्ति की तिथि 06 नवंबर 2018 अंकित है। करीब 20 लाख की राशि से पांच वर्ष यानी 06 नवंबर 2023 तक उक्त सड़क का प्रति वर्ष मेंटेनेंस करने का प्रावधान है। लेकिन नियमतः कभी भी मेंटेनेंस नही किया गया। मेंटेनस के अंतिम वर्ष 2023 की राशि निकालने के चक्कर मे विभाग की सांठ गांठ से दो-चार स्थानों पर दिखावा के लिये थूक सत्तू की तरह अलकतरा युक्त गिट्टी को चिपका दिया गया है। अगर प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण तथा मेंटेनेंस किया जाता तो उक्त सड़क से जुड़े लाखों आबादी को आज यह दिन नही देखना पड़ता। चुकी सड़क निर्माण के समय से ही विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोयी रही। ग्रामीण कार्य विभाग की सनसनीखेज व चोंकनेवाली खबर है कि उक्त सड़क का मेंटेनेंस कार्य की समाप्ति 06 नवंबर 2023 तक है। लेकिन इसी बीच विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नया निर्माण करने का दो-दो बार टेंडर निकाली जा चुकी है। पहला टेंडर में कुल 06 संवेदक भाग लिये थे। लेकिन 06 फरवरी को निविदा समिति की बैठक में उक्त टेंडर को रद्द कर दिया गया। पुनः दूसरा टेंडर 07 मार्च को निकाला गया। इस बार के टेंडर में कुल 04 संवेदक ने भाग लिये। इस टेंडर का भी 15 दिन गुजर जाने के बावजूद विभाग द्वारा अब तक फाइनल नही किया जा सका है। सूत्रों के मुताबिक विभाग के आलाधिकारियों द्वारा अपने चहेते संवेदक का नाम फाइनल करने के चक्कर में टेंडर को लटका कर रखा गया है।

अनुरक्षण के लिये वर्षवार वित्तीय प्रावधान तथा खर्च राशि का ब्योरा :

  • वर्ष-2018-19- 1 लाख 95 हजार 608
    वर्ष-2019-20- 2 लाख 43 हजार 599
    वर्ष-2020-21- 4 लाख 35 हजार 168
    वर्ष-2021-22- 5 लाख 30 हजार 781
    वर्ष-2022-23- 6 लाख 26 हजार 816

वही राज आनंद, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, सिमरी बख्तियारपुर ने बताया कि उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में आ जाने पर नया टेंडर हुआ है। टेंडर फाइनल हो जाने पर नये सिरे से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!