District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 132वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, अररिया जिला के पलासी प्रखंड में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के 132वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में बहुजन समाज एवं भीम आर्मी के बैनर तले समारोह आयोजित कर बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस से पूर्व प्रखंड मुख्यालय से प्रभातफेरी निकली गयी। प्रभात फेरी को बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पकरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मल्लीक ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर साधारण मानव नहीं बल्कि विलक्षण प्रतिभा के धनी महामानव थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चल कर ही हमारा विकास हो सकता है देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बहुजन समाज के लोगों को चाहिए कि संगठित होकर संघर्ष करें और अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। मंच का संचालन प्लस टू शिक्षक कुमार रंजीत ने सफलता पूर्वक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कनखूदिया पंचायत के मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव मंच पर मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रखंड परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के भव्य प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन पूर्व प्रमुख सदनानंद यादव ने दिया। मौके पर बहुजन समाज एवं भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष संजय मांझी, बिनोद कुमार पासवान, सत्य नारायण मांझी, निशांत कुमार निर्मल, प्रेम प्रकाश, दिनेश ऋषिदेव, मोती लाल ऋषिदेव, हरिमोहन मांझी, प्रीतम कुमार मांझी, परामेश्वरी दास, पंकज कुमार, प्रेम प्रकाश दास, मुखिया बिरेंद्र पासवान, कृपानंद सिंह सरदार एवं अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!