किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र में मैत्री फुटबॉल मैच का किया आयोजन

बीएसएफ 72वीं बटालियन के द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा चौकी सोनगांव में मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया

किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ 72वीं बटालियन के द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा चौकी सोनगांव में मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच बीएसएफ 72वीं बटालियन के जवानों व सिविल क्लब सीमांत अग्निशिखा आम लोगों के साथ खेला गया। फुटबॉल मैच का उदघाटन बीएसएफ 72वीं बटालियन के कमांडेंट शैलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर बीएसएफ के अधिकारी, एसओ ओआरएस अल्पना बर्मन, ग्राम प्रधान ग्राम महिपुर, सुमित्रा बर्मन, ग्राम प्रधान भागीलता, भागीलता उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सौमित्र मडक, भागीलता सिमंत अग्निसिखा क्लब के उपाध्यक्ष बैधनाथ बर्मन, सचिव भरत बर्मन, क्लब के एसएचओ सह उपनिरीक्षक अनूप दास और कई ग्रामीण शामिल थे। मैत्री पूर्ण फुटबाल मैच का मुख्य उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। साथ ही राष्ट्रीय एकता, देश के प्रति देशभक्ति, शारीरिक फिटनेस और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच खेलों में रुचि का संदेश फैलाना था। मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button