किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश अच्छे सीमा संबंध बनाने में कर रहा है सकारात्मक प्रयास

बीएसएफ ने मवेशियों को उनके मालिक को वापस कर दिया। यह बीएसएफ द्वारा की गई एक सराहनीय पहल और बीजीबी द्वारा की गई एक सराहनीय कार्रवाई है

किशनगंज, 16 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश अच्छे सीमा संबंध बनाने में सकारात्मक प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीएसएफ व बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा में एक सकारात्मक प्रयास किया गया है। बीएसएफ के द्वारा शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की 14 नवम्बर को घने कोहरे का फायदा उठाकर सीमा क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों के तीन मवेशियों को मवेशी तस्करों द्वारा भारत से बांग्लादेश में तस्करी कर ले जाया गया था। बीएसएफ किशनगंज के सेक्टर कमांडर ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सेक्टर कमांडर ठाकुरगांव और 42वीं बटालियन बीजीबी के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और उनसे इस घटना में शामिल बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार करने और तस्करी किए गए तीनों जानवरों को बीएसएफ को वापस करने का अनुरोध किया गया। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और इस घटना में शामिल तस्करी किए गए तीन जानवरों को भी बीएसएफ को वापस कर दिया गया। बीएसएफ ने मवेशियों को उनके मालिक को वापस कर दिया। यह बीएसएफ द्वारा की गई एक सराहनीय पहल और बीजीबी द्वारा की गई एक सराहनीय कार्रवाई है। दोनों बॉर्डर गार्ड बलों की कार्रवाई भारत बांग्लादेश सीमा पर समन्वय और सद्भाव स्थापित करने की दिशा में एक और कदम है। बीएसएफ सीमावर्ती आबादी की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!