किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीएसएफ 72वी वाहिनी के द्वारा सीमावर्ती गांव में मेडिकल कैम्प का किया आयोजन

वही 250ली० आर०ओ०, 10 सोलर लाईट, 1 कम्प्युटर सहायक उपकरण के साथ 1 ऑफिस चेयर,1 आफिस टेबल, 4 फुटवाल, 4 बॉलीवाल, 8 सीलिंग फैन एवं अन्य सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज ग्राम परियाल के ग्रामीणों एवंम् स्कूली बच्चो के लिए एक 250ली० आर.ओ. 10 सोलर लाइट, 6 जोड़ा बेंच डेस्क और वाइब्रेंट विलेज धुलवाखारी के ग्रामीणों एवं बच्चो के लिए भी सामग्री वितरित किया गया

किशनगंज, 02 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय के अंतर्गत 72वी वाहिनी के द्वारा सोमवार को सीमावर्ती गांव कैलादांगी में सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि बीएसएफ के डीआईजी ईश औल एवं बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिऐशन क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज की अध्यक्षा मोना औल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा, वाहिनी के अन्य अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा वाहिनी के बावा सदस्यों तथा गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। आयोजन में ग्रामीणों और स्कूलों के लिए जरूरी सामान का वितरण के साथ-साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान डा० शहीना एमसी (सहायक कमांडेट मेडिकल ऑफिसर) क्षेत्रिय मुख्यालय किशनगंज, डा० महेश कुमार (सहायक कमांडेट मेडिकल ऑफिसर) 152वी वाहिनी एवं डा० अनिमेश पाल (मेडिकल ऑफिसर) माता गुजरी मेडिकल कॉलेज, प्रीतम देवनाथ (210 मेडिकल ऑफिसर) बीपीएचसी रायगंज के द्वारा सीमावर्ती गांव कैलाडांगी एवं अन्य सीमावर्ती गांव के लगभग 228 पुरुष, 208 महिला एवं 76 बच्चों का बुनियादी हेल्थ चैकअप किया गया तथा निःशुल्क दवा दी गयी। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया तथा उन्हें नशीली चीजों के सेवन से बचने की सलाह दी गई। वही 250ली० आर०ओ०, 10 सोलर लाईट, 1 कम्प्युटर सहायक उपकरण के साथ 1 ऑफिस चेयर,1 आफिस टेबल, 4 फुटवाल, 4 बॉलीवाल, 8 सीलिंग फैन एवं अन्य सीमावर्ती वाइब्रेट विलेज ग्राम परियाल के ग्रामीणों एवंम् स्कूली बच्चो के लिए एक 250ली० आर.ओ. 10 सोलर लाइट, 6 जोड़ा बेंच डेस्क और वाइब्रेंट विलेज धुलवाखारी के ग्रामीणों एवं बच्चो के लिए भी सामग्री वितरित किया गया। डीआईजी ईश औल ने ग्रामीणों को मानसिक तनाव से होने वाले हानिकारक प्रभाव से अवगत करवाया तथा मानसिक तनाव से मुक्ति के संबंध में लाभप्रद जानकारी प्रदान की गयी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button