किशनगंज : रिश्वत 15000 नहीं देना पड़ा महंगा, हो रही टाल मटोल
वाहन स्वामित्व हस्तांतरण 55 दिनों से लंबित

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह
ठाकुरगंज की संगीता कुमारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज को आवेदन देकर वाहन संख्या BR37GA5251 के स्वामित्व हस्तांतरण में लंबित पर नाराजगी जताई है। आवेदन में संगीता कुमारी ने बताया कि वाहन हस्तांतरण के लिए आवश्यक दस्तावेज कार्यालय से मार्च माह में ही परमिट की रद्दीकरण कर उक्त वाहन के साथ कार्यालय परिसर में लिपिक पीयूष कुमार द्वारा फोटोग्राफी की प्रक्रिया की गई थी। कमी थी प्रकाश मंडल की स्वीकृति पत्र का, जो कार्यालय के द्वारा निर्गत पत्र 525 दिनांक 30 अप्रैल 2025 को जारी हो चुका था।
वाहन के मालिक प्रकाश मंडल द्वारा 9 जून 2025 को हस्तांतरण की स्वीकृति पत्र के साथ सहमति देने के लिए जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे और स्वीकृति पत्र कार्यालय को प्राप्त हुई, लेकिन लिपिक पीयूष कुमार द्वारा ₹15,000 रिश्वत की मांग की गई।
तत्पश्चात ही 15000/- रिश्वत मांगने की जानकारी जिला परिवहन अधिकारी अरुण कुमार को टेलीफोनिक दी गई। डीटीओ द्वारा लिपिक पीयूष कुमार को फटकार लगाई और कार्य का आदेश दिया। पीयूष कुमार ने आग बबूला कर सामने आकर कहा कि रिश्वत की शिकायत जब आप पदाधिकारी को कर ही दिया तो अब मार्च में हुए फोटो को हम अस्वीकार करते हैं और आपको पुनः वाहन और प्रकाश मंडल के साथ फोटो करवाना होगा।
संगीता कुमारी ने बताई कि मैं पुनः 10 जून को वाहन और प्रकाश मंडल के साथ कार्यालय परिसर में फोटो करवाया। लिपिक पीयूष कुमार ने ऊंची आवाज में कहा कि आपका NOC अपडेट करवाकर दिजिए और अगर आप नहीं देते हैं तो नाम ट्रांसफर नहीं करूंगा।
संगीता कुमारी ने बताया कि लिपिक को रिश्वत देने से NOC का कार्य ईमेल के माध्यम से मंगवाने की बात की थी, लेकिन रिश्वत नहीं देने से मुझे परेशान कर रहा है, जिससे नाम ट्रांसफर कार्य लंबित है।
संगीता कुमारी ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से हस्तांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी।
उन्होंने सवाल उठाया कि लिपिक पीयूष कुमार द्वारा ₹15,000 की मांग पर वरीय अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद अब तक उसके विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई, यह विभाग स्पष्ट करे।
इस संबंध में डीटीओ अरुण कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया किन्तु किसी कारण बस उनसे संपर्क नही हो सका। संपर्क होते ही उनका इस संबंध में क्या कहना है अपडेट किया जाएगा।