किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

किशनगंज, 23 मई (के.स)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। विधान पार्षद सह मुख्य सचेतक विरोधी दल डा० दिलीप कुमार जायसवाल एवं अन्य नेताओं के द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर, वंदे मातरम् गीत के साथ बैठक की शुरुआत हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, जिला प्रभारी मनोज सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। गौरतलब हो की नई कमेटी के गठन के पश्चात पहली कार्यसमिति बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को लेकर नव मनोनित अधिकारियो में काफी उत्साह दिखा। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विधिवत चर्चा हुई। एमएलसी डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत प्रदान करने के लिए मूल मंत्र दिया। जिला प्रभारी मनोज सिंह ने सभी मंडलों के प्रभारियों को मंडल कार्यसमिति की बैठक कर कार्यसमिति की सुची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की प्रत्येक बुथ पर कमेटी बनाना तथा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर जिला को जल्द समर्पित करना सुनिश्चित करे। जिलाध्यक्ष गोप ने बताया कि बैठक चार सत्रों में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से हरिराम अग्रवाल, जय किशन प्रसाद, सुबोध महेश्वरी, ज्योति कुमार सोनू, अंकित कौशिक, बिजली सिंह, लखन लाल पंडित, अरविंद मंडल, अनुपम ठाकुर, लखवीर कौर, जिला के अन्य पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button