किशनगंज पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध लॉटरी कारोबारियों के विरुद्ध टाउन थाने की पुलिस की लगातार अभियान से लॉटरी कारोबारियों में हड़कम्प, एक लॉटरी कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल..

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर अवैध लॉटरी कारोबारियों के विरुद्ध टाउन थाने की पुलिस लगातार अभियान चला रही है।शुक्रवार दिनाँक-26.07.2019 को एक और लॉटरी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के गिरफ्त में आऐ लोहारपट्टी गुदरी बाजार निवासी संजय कुमार दास पिता स्व० ननीगोपाल दास के विरुद्ध टाउन थाना में कांड संख्या 362/19 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एएसआइ संजय कुमार यादव ने गुप्त सूचना के बाद बकाली बस्ती स्थित एक चाय दुकान के समीप अपना जाल बिछाया।पुलिस को देख संजय फरार होने की चेष्टा करने लगा।लेकिन जवानों ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया।उस दौरान संजय के पास से 130 लॉटरी टिकट बरामद कर लिया गया।पूछताछ के दौरान उसने बंगाल के पांजीपाड़ा से टिकट खरीद कर बेचने की बात स्वीकार किया।न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।