अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आयोजित मासिक अपराध गोष्टी में बाढ़ और अपराध के मामले को लेकर कई अहम निर्देश..

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह-बिहार पुलिस कप्तान किशनगंज कुमार आशीष ने अपने वेश्म में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने आयोजित मासिक अपराध गोष्टी में बाढ़ और अपराध के मामले को लेकर कई अहम निर्देश दिए।एसपी कुमार आशीष ने जून माह में किशनगंज पुलिस की उपलब्धियों की जानकरी देते हुए बतया कि विभिन्न थाना अंतर्गत कुल गिरफ्तारियां 202 हुई हैं।जिसमे हत्या के 2 एवं विभिन्न कांडों में 149 और 51 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि जून माह में 247 कांडों का निष्पादन किया गया।वहीं जिला में 525 वाहनों से कुल 165950 रुपए की राशि वसूली गयी, जिसमे बिना हेलमेट, ओवरलोडेड वाहन एवं यातायात उल्लंघन के मामले शामिल हैं।एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस दौरान 13 छोटे बड़े वाहनों को जब्त किया गया, जिसमे 2 स्कॉर्पियो, एक टेंपो, 9 मोटरसायकिल और एक मारुति कार हैं।जबकि जून माह में 381 लीटर 20 एमएल विदेशी शराब, 175 लीटर बीयर और 77 लीटर 500 एमएल देशी शराब को जब्त किया गया।साथ ही 101 बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि जून माह में 102 वारंट एवं तीन कुर्की का भी निष्पादन किया गया।बैठक में सभी थानो के थानाध्यक्ष मौजूद थे।बताते चलें कि एक कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस के अपने सभी कार्यों को अंजाम देते आई प्रल्यंकारी बाढ़ में भी गांव-गांव और टोले मुहल्ले की स्थितियों को डीएम किशनगंज के कदम से कदम मिलाकर काफी करीब से देखा तथा पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!