ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आज रात से अगले चार दिनों तक जिले भर में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारत मौसम विभाग द्वारा किशनगंज एवं आस-पास के जिलों मेँ आज 26 तारीख को रात्रि से अगले 72 घंटे तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी किया गया हैं।आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया हैं।उक्त सूचना के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं।जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र आज शाम मेँ पत्र जारी करते हुए जिला के सभी एसडीओ एवं थानाध्यक्ष/सीओ/बीडीओ/को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया हैं।उन्हें अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी पूर्ण सतर्कता बरतने, किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और छोटे छोटे बच्चों पर ध्यान रखने हेतु अपील करने को कहा गया हैं।वही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर नज़र रखने का निर्देश दिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!