अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : समयांतराल में मास्क नहीं पहनने वालों पर कानूनी कारवाई की जायगी:-जिलाधिकारी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-09.06.2020 को जिला स्वास्थ्य समिति परिसर से जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश ने मास्क रथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर डॉo आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के गांव-गांव में जाकर मास्क रथ वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।जिलाधिकारी श्री प्रकाश ने जिले के आम जनता के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने हेतु जागरूकता को लेकर मास्क जागरूकता रथ को रवाना किया।जिलाधिकारी किशनगंज डॉ० आदित्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने दिनचर्या में मास्क का नियमित उपयोग करे।घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनें।जबतक बाहर में काम करें तब तक मास्क पहनें रहें।नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें एवं सामाजिक दूरी अनुपालन करें।उन्होंने कहा कि समयांतराल में मास्क नहीं पहनने वालों पर कानूनी कारवाई की जायगी।मास्क जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय सीएस डॉ० श्रीनंदन, डॉ० रफत हुसैन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, डीपीएम मो. मोनाजिम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!