ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जीवन में कम से कम 25 पेड़ जरूर लगाएं:-डॉ. दिलीप जायसवाल

विधान पार्षद ने छात्राओं को दिलायी शपथ आर के साहा महिला कॉलेज में मनाया गया वन-महोत्सव 15 अगस्त तक चलेगा वन महोत्सव…

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने शनिवार को आर के साहा महिला कॉलेज में वन महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उपस्थित छात्राओं व शिक्षकों को अपने जीवन में कम से कम 25 पेड़ लगाने की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जल संचयन पर राज्य और केन्द्र सरकारें लगातार अभियान चला रही है, किन्तु जन भागीदारी के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है।पूर्णिया विवि के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह द्वारा सभी कॉलेजों में वन-महोत्सव मनाए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है।इस मौके पर पूर्णिया विवि द्वारा किशनगंज के चार कॉलेजों में वन महोत्सव मनाने के लिए प्रतिनियुक्त जिला समन्वयक व मारवाड़ी कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में मरीज को 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई कराने के लिए हजारों रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि जो प्रकृति हमें मुफ्त ऑक्सीजन देती है उसकी चिंता हम नहीं कर रहे हैं।छात्र-छात्राएं अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करें और पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल अपने शिशु के रूप में भी करें।डॉ. प्रसाद ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी चार कॉलेजों में वन महोत्सव मनाया जा रहा है।कल 04 अगस्त को एमएचए नेशनल कॉलेज, ठाकुरगंज में वन-महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री व स्थानीय जदयू विधायक नौशाद आलम करेंगे।महिला कॉलेज के प्रिंसिपल (डिग्री) डॉ बी के नायक एवं प्रिंसिपल (इंटर) डॉ. प्रियंका आर्या ने अतिथियों का स्वागत किया।डॉo नायक ने कहा कि कॉलेज में 500 पौधरोपण का लक्ष्य है।इस अवसर पर डॉ. लिपि मोदी, डॉ. कुमारी मीना, प्रो. बबीता साहा, प्रो. सुजाता सिन्हा, प्रो.अरशद-उल-हुदा, प्रो. तनुज कुमार साहा, प्रो. सुभाष मोदी, प्रो. संजय साहा (रसायन शास्त्र विभाग) प्रो. संजय कुमार साहा (इतिहास विभाग) प्रो. ललित प्रसाद सिंह, नौशाद आलम, पूनम साहा, राजमती, बाबूलाल, राजा, पप्पू आदि सहित छात्राएं मौजूद थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button