ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लॉक डाउन आरंभ हुआ है तब से ही पुलिस कप्तान कुमार आशीष की देखरेख में पुलिसकर्मी लगातार सेवा कार्य में जुटे..

देव दूत की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं किशनगंज जिले के पुलिसकर्मी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में पुलिसकर्मी देवदूत की भूमिका का निर्वहन करते आ रहे हैं।मालूम हो कि कोरोना महामारी को लेकर जब से लॉक डाउन हुआ है तब से ही पुलिसकर्मियों के द्वारा निरंतर लोगों की सेवा की जा रही है।बहादुरगंज के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह द्वारा लॉक डाउन आरंभ होने के दिन से ही लगातार गरीबों मजलूमों  की सेवा करते आ रहे है।वही वैसे मरीज जिनको दवा की आवश्यकता है या फिर एम्बुलेंस की जरूरत है उन्हें जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष के निर्देशानुसार उपलब्ध करवाया जा रहा है।बहादुरगंज के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की प्रशंसा बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे भी कर चुके हैं और केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान के द्वारा भी उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।जिले में जब से लॉक डाउन आरंभ हुआ है तब से ही पुलिस कप्तान कुमार आशीष की देखरेख में पुलिसकर्मी लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है।पुलिस कप्तान श्री कुमार लगातार दिन रात एक किए हुए हैं और जिले में महामारी ना पहले उसके लिए कभी वीडियो संदेश के द्वारा तो कभी मैसेज के जरिए लोगों को ना सिर्फ जागरूक कर रहे हैं बल्कि जरूरत मंदो तक दवा सहित खाद्य सामग्री भी इनकी निगरानी में लोगो तक पहुंच रहे है।थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में दिनांक-13.05.2020 को तीन बीमार लोगो को सिलीगुड़ी से दवाई मंगवाकर नि:शुल्क दिया गया है।जिनके नाम अब्दुल मन्नान- कन्हैयाबाड़ी जिनको मिर्गी की बिमारी है, अलकाश आलम के परिवार के दो महिलाओं को दवा उपलब्ध करवाई गई है।अभी तक 15 बिमार लोगो को मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई है जबकि 50 लोगो को एम्बुलेंस सेवा मुहैया करवाया गया है।लॉक डाउन में पुलिस कर्मियों के इस सेवा भाव की जिलेवाशी भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!