किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने काल्टैक्स चौक की जर्जर सर्विस रोड को किया दुरुस्त, निजी सहयोग से कराया गड्ढों का मरम्मत कार्य

NHAI का ध्यान आकृष्ट करने और सामाजिक चेतना जगाने की बताई मंशा

किशनगंज,19अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर के काल्टैक्स चौक स्थित जर्जर सर्विस रोड को लेकर वर्षों से उपेक्षा झेल रहे आम नागरिकों को कुछ राहत मिली है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए निजी स्तर पर इस मार्ग की मरम्मत का बीड़ा उठाया। कार्यकर्ताओं ने स्वयं के सहयोग से जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर सड़क पर बने गहरे गड्ढों को भरने का कार्य किया।

लगातार हो रही थी दुर्घटनाएं, नागरिकों को हो रही थी परेशानी

बजरंगदल के जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इस रोड की खराब हालत के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने कहा कि “हम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं बैठ सकते। जब आम लोगों के साथ घटना घट रही है, तो समाज के जागरूक नागरिक होने के नाते यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम पहल करें।”

NHAI का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश

सुनील तिवारी ने बताया कि यह कार्य जन-जागृति और सरकार को चेताने के उद्देश्य से भी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का ध्यान इस मार्ग की ओर आकर्षित करने का प्रयास है, ताकि आगे जल्द से जल्द इसकी स्थायी मरम्मत कर लोगों को राहत दी जा सके।

कई कार्यकर्ता रहे सक्रिय भूमिका में

इस अभियान में बजरंगदल के जिला सह संयोजक राकेश कामती, नगर संयोजक विक्रम कुमार, छोटू पासवान, रितिक राज, सोनू सिंह, राजू पोद्दार, मनीष दास, दीप नारायण शर्मा समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने सामूहिक श्रमदान करते हुए सड़क को अस्थायी रूप से सुगम बनाने में योगदान दिया।यह पहल न सिर्फ सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है, बल्कि आम नागरिकों को भी यह संदेश देती है कि समस्याओं के समाधान में सक्रिय भागीदारी जरूरी है। साथ ही यह संबंधित विभागों के लिए भी एक जागरूक संकेत है कि जनता अब अपनी आवाज़ खुद उठाने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!